Kim-Trump

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने न सिर्फ किम जोंग की तारीफ की है, बल्कि उनसे मिलने की इच्छा भी जताई है। कभी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को सबक सिखाने के लिए बैचेन रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
साथ ही ट्रम्प वॉशिंगटन और प्योंगयांग के बीच बढ़ते तनाव को मद्देनजर जल्द उनसे से मिलना चाहते हैं।

अमेरिकी न्यूज चैनल सीबीएस को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम न सिर्फ हैंडसम हैं, बल्कि कठिन परिस्थिति से निपटने में माहिर भी हैं। किम को सनकी बताए जाने के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि मुझे यह नहीं पता कि किम मानसिक रूप से स्वस्थ हैं या नहीं, लेकिन वह बेहद चालाक हैं।

साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि किम ने अपने पिता की मौत के बाद बेहद कम उम्र में विपरीत परिस्थितियों में सत्ता संभाली। इतना ही नहीं, वह उत्तर कोरिया को परमाणु सक्षम देश बनाने में भी सफल रहे। ट्रम्प ने कहा कि अगर मेरे लिए उनसे मिलना उचित है, तो मैं निश्चित रूप से यह करूंगा।

वहीं ट्रंप के बयान के उलट वाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात के लिए जो शर्तें होनी चाहिए, वैसी स्थितियां फिलहाल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को अपना परमाणु कार्यक्रम खत्म करना होगा क्योंकि इससे अमेरिका और उस पूरे क्षेत्र के सामने खतरा पैदा हो गया है।