earthquake

जकार्ताः इंडोनेशिया के मोलुक्का समुद्र में सोमवार को 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह जानकारी अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने दी। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र कोटा टर्नेट से 85 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में पृथ्वी से 36.5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 1 बजे आया। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है तथा किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि इंडोनेशिया अत्यधिक भूकंप की आशंका वाला क्षेत्र है। यहां 2004 में भूकंप के बाद आई सुनामी में 1,70,000 से अधिक लोग मारे गए थे तथा हिन्द महासागर के अन्य देशों में भी बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे