evm

आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में एक अहम बैठक आयोजित करेगा। इस होने वाली इस बैठक में आयोग ईवीएम और वीवीपैट मशीनों डेमो प्रदर्शन करेगा। वखबर है कि इसके अलावा चुनाव आयोग ‘ईवीएम चैलेंज’ की तारीख भी घोषित कर सकता है। हालांकि आयोग ने अभी इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में होगी, इसके अलावा आयोग दोपहर एक बजे से 2.50 बजे तक विज्ञान भवन में ईवीएम और वीवीपेट का लाइव डेमो देगा।

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों को 29 मई के बाद जून के पहले सप्ताह में कभी भी ईवीएम में गड़बड़ी करने की चुनौती दी जा सकती है। इसके लिये आयोग आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में खुली चुनौती की तारीख की घोषणा करेगा।

आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन आयोग के ईवीएम को हैक कर दिखाने की चुनौती को स्वीकारने का स्वागत किया है और कहा कि मौका मिलने पर वह साबित करके दिखा देगा कि मशीनों को हैक किया जा सकता है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस लगातार आरोप लगा रहे हैं कि विधानसभा चुनावों और एमसीडी चुनावों में ईवीएम में छेड़छाड़ कर बीजेपी ने जीत हासिल की है। राजनीतिक दलों का आरोप है कि हैक की गई ईवीएम मशीनों में चाहे किसी भी पार्टी को वोट दिया जाए वो जाता बीजेपी के खाते में ही है।