party-symbol-of-AIADMK

चेन्नई : तमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी AIADMK का पार्टी सिंबल चुनाव आयोग ने सीमित समय के लिए जब्त कर लिया है। AIADMK दो खेमों में बंट चुकी है , पनीरसेल्वम गुट और शशिकला गुट। दोनों गुटों में चुनाव चिन्ह को लेकर विवाद चल रहा है।

कल यानी बुधवार को चुनाव आयोग ने इस पर फैसला सुनाते हुए दोनों गुटों से कहा है कि वह नए सिंबल पर चुनाव लड़ें। EC का ये फैसला दोनों ही गुटों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

दोनों गुट को अब आरके नगर असेंबली सीट से नए चुनाव चिन्ह पर 12 अप्रैल को चुनाव लड़ना होगा। यह सीट पार्टी प्रमुख जयललिता के निधन के बाद से खाली है. इस सीट के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 23 मार्च यानी आज ही का दिन है। इसी दिन ही उम्मीदवारों को पार्टी के लिए नया चुनाव चिन्ह जमा कराना होगा।

आपको बता दें कि आरके नगर असेंबली सीट से पार्टी के वाइस जनरल सेक्रेटरी टीटीवी दिनकरन चुनावी मैदान में हैं तो वहीं पन्नीरसेल्वम के गुट ने मधुसूदन को मैदान में उतारा है।