मथुरा, यूपी निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. दोपहर बाद नतीजे साफ़ दिखने लगे हैं. चारों ओर बीजेपी का परचम लहराता दिख रहा है हालांकि BSP भी टक्कर देती दिख रही है. इस बीच मथुरा में एक दिलचस्प नतीजा सामने आया है. यहां के वार्ड संख्या 56 में वोटों से नहीं बल्कि लकी ड्रॉ से चुनावी नतीजा सामने आया और इसमें बीजेपी को जीत हासिल हुई है.

दरअसल हुआ यूँ कि मथुरा के वार्ड संख्या 56 में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के प्रत्याशी को 874 वोट मिले इसके बाद लकी ड्रॉ के जरिए नतीजा निकाला गया. इसमें बीजेपी की मीरा अग्रवाल को जीत हासिल हुई. लकी ड्रॉ की पर्ची डिब्बे से निकलते ही बीजेपी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.

पहली बार नगर निगम में शामिल किये गये मथुरा की नगर निगम सीट पर बीजेपी के मुकेश आर्य बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस ने इस सीट से मोहन सिंह को मैदान में उतारा है. इलाके से बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा को कैबिनेट में भी जगह दी गई है. यहां तक की मथुरा में जिला पंचायत, विधानसभा और लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी का कब्जा है. इसके बाद अब नगर निगम की सीट पर भी बीजेपी जीत की ओर अग्रसर है.