Income Tax Raid, Gutkha Merchant, Property Seize

नई दिल्ली, नई दिल्ली में गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने एक गुटखा व्यापारी के यहां छापेमारी की. छापेमारी में करीब 61 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज़ की गई है. इसके अलावा छापेमारी में करीब साढ़े दस करोड़ रुपये का कैश और ज्वैलरी पकड़ी गई है. ये सभी पैसा का संबंध एक गुटखा व्यापारी और बिल्डर है.

नई दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में प्राइवेट लॉकर से 10.5 करोड़ नकद और 9.5 करोड़ के गहने बरामद किये हैं. इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में ये नकदी और गहने बरामद हुए हैं. पहले भी इसी ठिकाने से 42 करोड़ बरामद किये गए हैं. कुल मिलाकर यहां से अब तक 61 करोड़ की संपत्ति निकाली जा चुकी है जबकि अभी कई लॉकर्स का खोला जाना बाकी है.

अभी हाल ही में पांच जनवरी को भी इनकम टैक्स ने साउथ एक्सटेंशन में कुछ छापेमारी की थी. इसके अलावा भी गुरुग्राम के जय भारत मूर्ति ग्रुप से 26 करोड़ रुपये का कैश और ज्वैलरी बरामद की गई थी.