Maldives, Supreme Court Judge, Emergency

कोलंबो: मालदीव पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल्ला सईद तथा एक अन्य न्यायाधीश को आज गिरफ्तार किया। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मुख्य न्यायाधीश अब्दुल्ला सईद तथा सुप्रीम कोर्ट के एक अन्य न्यायाधीश अली हमीद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हालांकि दोनों जजों के खिलाफ आरोपों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुला यामीन की ओर से 15 दिनों की अवधि के लिए आपातकाल की घोषणा करने के कुछ घंटे के बाद दोनों जजों को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम को भी गिरफ्तार किया।

आपातकाल की घोषणा के साथ ही वहां चल रहा सियासी संकट और गहरा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था जिसे राष्ट्रपति ने मानने से इंकार कर दिया था। वहीं भारत ने मालदीव के संकट पर चिंता व्‍यक्‍त की है और लोगों से कहा कि जरूरी न हो तो वहां की यात्रा पर न जाएं। भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से यह चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि यह दूसरा मौका है जब यामीन ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की है। उन्होंने इससे पहले नवंबर 2015 में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी, जब उनकी कथित तौर पर हत्या किये जाने का प्रयास किया गया था।