Srilanka Emergency, T-20 Match, Colambo

कोलंबोः बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव के चलते हालात को बिगड़ते देख श्रीलंका में 10 दिनों के लिए आपातकाल लगा दिया गया। दोनों समुदायों के बीच हिंसा लगातार बढ़ती जा रही थी। भारतीय क्रिकेट टीम निदाहास ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आज शाम पहला मैच खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि आज का मैच होगा या नहीं इसके बारे में कोई सूचना नहीं आई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों से श्रीलंका में दो समुदायों के बीच तनाव चल रहा है। बौद्ध लोगों का मुस्लिमों पर आरोप है कि वे लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं और बौद्ध पुरातात्विक स्थलों को तोड़ रहे हैं। वहीं बौद्ध श्रीलंका में शरण ले रहे रोहिंग्याओं के भी खिलाफ हैं। आपातकाल लगाने का फैसला कैबिनेट की विशेष मीटिंग में किया गया है। बैठक में यह भी तय किया गया कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जून, 2014 में भी मुस्लिम विरोधी अभियान शुरू हुआ था जिसने बाद में हिंसात्मक रूप ले लिया था और इसमें काफी लोग मारे गए थे। राष्ट्रपति एम.सिरीसेना ने 2015 में सत्ता में आने के बाद मुस्लिम विरोध अपराध को लेकर जांच शुरू करवाई थी लेकिन अभी तक इसके कोई नतीजे सामने नहीं आए।