South Africa

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में जो रूट और डीन एल्गर बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेलेंगे। बता दें कि दोनों देशों के बीच इससे पहले वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेली जा चुकी है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका को दोनों ही सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी: इंग्लैंड की टीम में अनुभव और युवा जोश का दोनों है जिससे यह टीम संतुलित नजर आती है। एलेस्टर कुक कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद आज पहली बार बतौर बल्लेबाज खेलेंगे।

कीटन जेनिंग्स, गैरी बैलेंस और जॉनी बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। कप्तान जो रूट और उप कप्तान बेन स्टोक्स भी अच्छी फॉर्म में है।

इंग्लैंड की गेंदबाजी: जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के आने से इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी को धार मिलेगी। इसके अलावा मार्क वुड भी अपनी भूमिका अदा करेंगे। मोईन अली के रूप में टीम के पास बेहतरीन स्पिनर है।

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी: एबी डीविलियर्स और फैफ डू प्लेसी की गैर मौजूदगी में खेल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को अपने युवा और अनुभवी बल्लेबाजों से ढेरों उम्मीदें होंगी। डीन एल्गर की बतौर कप्तान और खिलाड़ी अग्निपरीक्षा होगी। हालांकि टीम के पास हाशिम आमला, जेपी डुमिनी, क्विंटन डी कॉक की तिकड़ी के रूप में शानदार बल्लेबाज मौदूज हैं। दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन काफी हद तक इन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। इनके अलावा हीनो कुन, तंबा बवूमा, थेउनिस डे ब्रून के रूप में टीम के पास प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं।

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: गेंदबाजी में स्टेन की गैरमौजूदगी में कगीसो रबाडा, मॉर्ने मॉर्केल और वेर्नन फिलेंडर के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। इनके अलावा टीम के पास केशव महराज और इमरान ताहिर के रूप में 2 बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी हैं।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलेस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, गैरी बैलेस, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोईन अली, लियाम डॉसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, हीनो कुन, हाशिम आमला, जेपी डुमिनी, तेंबा बवूमा, थेउनिस डे ब्रून, क्विंटन डी कॉक, वेर्नन फिलेंडर, कगीसो रबाडा, मॉर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर।