संभावित

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने तो वहीं दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को मात दी। दोनों टीमों में से जो भी इस मैच को जीतेगा उसकी सीरीज हारने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी।

इंग्लैंड की टीम: इंग्लैंड की टीम इस मैच मैच में 2 बड़े बदलाव कर सकती है। गैरी बैलेंस की जगह टीम में टॉम वेस्ली की जगह पक्की है और इस मैच के साथ ही वो अपना टेस्ट डेब्यू भी करेंगे। इसके अलाव मार्क वुड के चोटिल होने के बाद टीम में बॉबी रॉलेंड जोन्स को मौका मिल सकता है।

टीम की गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी है। साथ में बॉबी रॉलेंड जोन्स को मौका मिल सकता है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम : तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम में तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की वापसी होगी। रबाडा पर पहले टेस्ट के बाद एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था। फैफ डूप्लेसी, क्विंटन डी कॉक पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी।

टीम के पास कगीसो रबाडा, वेर्नोन फिलेंडर, क्रिस मॉरिस, केशव महाराज, मॉर्ने मॉर्केल जैसे गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, हीनो कुन, हाशिम आमला, क्विंटन डी कॉक, फैफ डुप्लेसी, तेंबा बवूमा, वेर्नोन फिलेंडर, क्रिस मॉरिस, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, मॉर्ने मॉर्केल।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलेस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, टॉम वेस्ले, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियाम डॉसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, टॉबी रॉलेंड जोन्स, जेम्स एंडरसन।