बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम फैंस के लिए अपनी फिल्म ‘अटैक’ का पहला पार्ट लेकर आ रहे हैं। फिल्म के रिलीज हुए दोनों ट्रेलर पहले से ही इंटरनेट पर धूम मचा चुके हैं, जिसके बाद से जॉन के फैंस उन्हें बिग स्क्रीन्स पर देखने के लिए बेकरार हैं। जॉन अपनी फिल्म की हिरोइनों के साथ लगातार इसका प्रचार कर रहे हैं और यह फिल्म 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। प्रचार के दौरान की गई बातचीत में उन्होंने साउथ फिल्मों में जाने के लिए अपने विचार खुलकर व्यक्त किए।
साउथ की फिल्मों को जॉन का नो
प्रचार के दौरान की गई बातचीत में जॉन अब्राहम ने प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का हिस्सा होने की अफवाहों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मैं कभी भी क्षेत्रीय फिल्म नहीं करूंगा। मैं एक हिंदी फिल्म हीरो हूं और वही रहूंगा। मैं सिर्फ साउथ की फिल्मों में होने के लिए सेकेंड लीड बनकर या किसी भी और बॉलीवुड सितारे की तरह वहां काम नहीं करूंगा।” गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में अफवाह थी कि प्रभास स्टारर तेलुगू फिल्म ‘सालार’ में जॉन काम कर रहे हैं।

अनोखे सोल्जर के रोल में जॉन 
‘अटैक’ फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, “मैं एक बहुत अच्छी फिल्म ला रहा हूं और अगर मुझे फिल्म पर यकीन नहीं होता तो मैं कभी इसका प्रचार नहीं करता।” जॉन की इस दमदार एक्शन वाली फिल्म की कहानी वॉर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है। फिल्म में जॉन अब्राहम का रोल कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से बनाए सोल्जर का है, जो आतंकवादियों से मुकाबला करता है और देश को बचाता है।

ये होगी स्टार कास्ट
‘अटैक’ का पहला पार्ट 1 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। जैकलीन फर्नाडिस, रकुल प्रीत सिंह और जॉन अब्राहम के अलावा फिल्म में प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस तरह की फिल्म भारत में पहली बार बनाई जा रही है और इसके ट्रेलर को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि हम हॉलीवुड की किसी फिल्म को देख रहे हैं।

इन फिल्मों में कर रहे हैं काम 
जॉन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इसके बाद बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ में भी दिखाई देंगे। इसमे उनके साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘अटैक’ से पहले आई उनकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ बिग स्क्रीन्स पर मुंह के बल गिरी थी।