Gujrat Assembly Election 2017, Himachal Pradesh Assembly Election 2017, Exit Poll, BJP, Congress, PM Modi, Rahul Gandhi

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश का एक्जिट पोल सामने आ चुका है. 6 चैनलों ने जो एक्जिट पोल चलाया है उसके मुताबिक बीजेपी गुजरात में औसत 115 सीट जीत सकती है जबकि कांग्रेस 66 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस ने हालांकि दोनों ही प्रदेशों में बहुत मेहनत की है और राहुल गांधी भी जी-जान से जुटे रहे हैं. सवाल ये भी है कि अगर ये एक्जिट पोल नतीजों में तब्दील हुए तो अगले साल होने वाले चुनावों पर इसका क्या असर पड़ेगा?

6 न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी भारी बहुमत के साथ गुजरात में वापसी कर रही है. वहीं राहुल गांधी के नेतृत्व में गुजरात का चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस से एक बार फिर सत्ता की कुर्सी दूर जाती दिख रही है. 6 चैनलों के औसत पर नजर डाले तो बीजेपी को 115, कांग्रेस को 66 और अन्य 1 को एक सीट मिल सकती हैं. पांच चैनलों के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को पहले चरण और बीजेपी को दूसरे चरण में फायदा मिला.

हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी को औसत 40-42 सीटें मिल रही हैं.

राहुल गांधी इन चुनावों से पहले एकदम बदले हुए रूप में नजर आए. उनके बयान तीखे और धारदार हुए तो वहीं मुद्दों पर पकड़ भी पहले से मजबूत हुई. राहुल गांधी को इसी बीच कांग्रेस की कमान भी सौंपी गई और वो कांग्रेस अध्यक्ष बने. राहुल गांधी ने गुजरात में धुआंधार प्रचार किया और बीजेपी विरोधियों को भी अपने साथ मिलाया. राहुल ने बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन फिर भी सत्ता बीजेपी को मिलती दिख रही है. अब ऐसे में सवाल ये है कि अगले साल देश के 8 राज्यों में चुनाव होने हैं और 2019 में आम चुनाव होने हैं, इन चुनावों में मोदी मैजिक या मोदी आंधी को कैसे टक्कर देंगे राहुल गांधी?