UP Police

कानपुर: कानपुर शहर में पुलिस द्वारा वसूली आम है। इसकी एक बानगी कल बृहस्पतिवार को नजीराबाद थाना अंतर्गत जवाहर नगर में देखने को मिली।

यहाँ नगर निगम उत्सव स्थल में चल रहे एक पारिवारिक कार्यक्रम में रात करीब 9 बजे एस ओ नज़ीराबाद पूरे दल-बल के साथ पहुँच गयीं और और उनके दल के सिपाही परिवार के लोगों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए DJ बंद करने के लिए कहने लगे जबकि परिवार के पास ACM7 से लिया गया अनुमति पत्र था जिसके अनुसार 10 बजे तक DJ चल सकता था। अनुमति पत्र दिखाने पर एस ओ साहिबा वहां से चली तो गयीं लेकिन दोबारा 9:30 बजे आ धमकीं और अधिकारियों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से डीजे बंद करने को कहने लगीं। परिवार द्वारा परमिशन की बात करने पर सुविधा शुल्क मांगने लगीं। साथ में ये कहती भी सुनाई दीं कि सरकारी आदेशों को हम नहीं मानते।
इस बात पर वहां मौजूद खबरें24 के संपादक अनुज निगम से वसूली कोे लेकर बहस हो गयी, तो मैडम व उनकी टीम तत्काल धमकी देते हुए निकल गयी।

इसी थानाक्षेत्र की अगर बात करें तो यहां नॉन वेज की दुकानों पर खुलेआम शराब पिलाई जाती है। ध्वनि प्रदूषण से बेचैन हो उठने वाली एस ओ साहिबा और उनकी टीम ने इन दुकानों पर अनेक शिकायतों के बावजूद आजतक कोई कार्रवाई नहीं की है। सब सुविधाशुल्क का खेल है। जब तक शुल्क मिलता रहे सुविधा लेते रहिये। कानूनी-गैरकानूनी इनकी बला से क्योंकि सरकारी आदेश तो ये मानती नहीं।