Father Tom

केरल के फादर टॉम उझुन्नैल को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से छुड़ा लिया गया है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि फादर टॉम उझुन्नैल को मुक्त करा लिया गया है।’

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी जानकारी-
यमन में IS ने फादर टॉम उझुन्नैल को अगवा किया था। फादर टॉम ने पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से एक वीडियो जारी कर अपनी रिहाई की अपील की थी। इस वीडियो में फादर टॉम ने कहा था कि वे भारतीय है, इसलिए ईसाई संसार उन्हें नजरअंदाज कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर वो यूरोपीय होते तो उनके मामले को गंभीरता से लिया जाता। जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि हम उनकी रिहाई के लिए अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। अब केरल के फादर टॉम उझुन्नैल को आईएस की कैद से आज़ाद हो गए है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी।