federer-

स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। पहले राउंड में फेडरर ने 19 साल के अमेरिकन खिलाड़ी फ्रांसेस टॉयफॉय को 7-6 (2), 6-3 से हराया था। रोजर फेडरर को क्वॉलिफायर फ्रांसिस टियाफो को हराने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

रॉजर फेडरर ने दूसरा सेट उन्होंने आसानी से जीता और मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले के जरिए फेडरर ने दो साल बाद मियामी ओपन की कोर्ट पर वापसी की थी। वहीं टॉयफ़ॉय के लिए ये पहला मौका था जब उन्होंने टॉप टेन में शामिल किसी प्रतिद्वन्दी का सामना टेनिस कोर्ट पर किया था।

फेडरर ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था और अब उनकी नजर 2005 और 2006 के बाद तीसरी बार मियामी ओपन का खिताब जीतने पर है। पिछले साल वह बीमार रहने के कारण मियामी ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

यूएस ओपन चैम्पियन स्टेन वावरिंका ने भी मियामी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पहले दौर में वावरिंका ने अर्जेन्टीना के होरासियो जेबालॉस को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। वावरिंका को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।