fifa-world-cup-germany-first-round-exit-after-80-years

मौजूदा चैंपियन जर्मनी की टीम रूस में जारी फीफा विश्व कप-2018 से बाहर हो गई. जर्मनी को अपने अंतिम ग्रुप मैच में बुधवार को दक्षिण कोरिया के हाथों 0-2 से हार मिली. इसके साथ ही वह 80 साल में पहली बार वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई.

आंकड़े बताते हैं कि पिछली बार 9 जून 1938 को जर्मनी की टीम की फीफा वर्ल्ड कप के फर्स्ट राउंड में छुट्टी हो गई थी. यानी 80 साल 18 दिन बाद एक बार फिर जर्मनी ने ‘सबसे बुरा’ दिन देखा.

जर्मनी के कोच जोकिम का बुरा हाल

दरअअसल, 1934 के वर्ल्ड कप की तरह 1938 के वर्ल्ड कप के मुकाबले भी नॉकआउट फॉर्मेट में खेले गए थे. और इस वर्ल्ड का पहला दौर ‘राउंड ऑफ-16’ का था. जर्मनी की टीम फ्रांस में खेले गए उस वर्ल्ड कप में स्विट्जरलैंड के हाथों ‘दोबारा’ हुए मैच में 2-4 से हारकर अगले चरण (अंतिम आठ) में नहीं पहुंच पाई थी.

यह मैच दोबारा इस लिए खेला गया, क्योंकि 4 जून 1938 को एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी जर्मनी-स्विट्जरलैंड का मैच 1-1 से बराबर रहते हुए बेनतीजा रहा था.

FIFA FACT-

ग्रुप चरण की बात करें, तो जर्मनी की टीम पहली बार विश्व कप के ग्रुप चरण की बाधा को पार करने में विफल रही है.

गौरतलब है कि 1930 में खेला गया पहला वर्ल्ड कप ग्रुप चरण के फॉर्मेट में खेला गया था. इस वर्ल्ड कप में जर्मनी शामिल नहीं था.

इसके बाद 1934 और 1938 के वर्ल्ड कप में नॉकआउट फॉर्मेट को अपनाया गया. 1950 में फिर से ग्रुप चरण का फॉर्मेट लागू कर दिया गया, हालांकि जर्मनी उस वर्ल्ड कप (1950) से प्रतिबंधित रही.

जर्मनी की टीम 1954 से लगातार वर्ल्ड कप खेल रही है. और 2018 में वह ग्रुप चरण पार करने में सफल नहीं हुई.