मुंबई : सुप्रीम कोर्ट ने हाल-फिलहाल के लिए तीन तलाक पर रोक लगा दी है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 6 महीने का समय दिया है कि तीन तलाक के विरुद्ध एक ठोस कानून बनाये और जल्द से जल्द उसे संसद में पेश करें। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत पूरे देश में प्रशंसा हो रही है।

पर आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी बेमिसाल अभिनेत्री की कहानी आपको बताने जा रहें हैं जिसकी तीन तलाक के दर्द की वजह से महज 39 साल की उम्र में ही मौत हो गयी थी।आज हम बात कर रहें हैं फिल्म ”पाकीज़ा” की खूबसूरत अभिनेत्री महज़बीन बानों की जिससे दुनिया ”मीना कुमारी” के नाम से जानती है। जिसने फिल्म पाकीज़ा के ही निर्देशक ”कमाल अमरोही” से निकाह किया था। फिल्म पाकीज़ा के साथ-साथ इनदोनों की जोड़ी ने रियल लाइफ में भी अपने प्यार से सबको अपना फैन बना दिया था। फिल्म पाकीज़ा में साथ काम करने वाली ये बेमिसाल जोड़ी 70 के दशक की सबसे पसंदीदा जोड़ी साबित हुई थी। परदे पर ही नहीं बल्कि परदे के पीछे भी इनके प्यार के फ़साने मशहूर हो गए थे।

पर इनके प्यार को किसी की ऐसी नज़र लगी कि इनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी तबाह हो गयी। खबर ऐसी थी कि कमाल अमरोही किसी बात पर मीना कुमारी से बेहद खफ़ा हो गए थे और ताव में आकर उन्होंने मीना कुमारी को तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल दिया था।

पर जब तक कमाल का गुस्सा शांत हुआ और उन्हें अपनी गलती पर पछतावा हुआ तब तक उनके गुस्से का तूफ़ान सबकुछ तबाह कर चूका था। फिर उसके बाद कमाल अमरोही ने मीना कुमारी को दोबारा अपनाना चाहा पर इस्लाम के मुताबिक़ ये सम्भव नहीं हुआ। इस्लाम के मुताबिक़ अगर किसी पति ने अपनी पत्नी को एक बार तलाक दे दिया तो दोबारा उसी को पत्नी बनाने के लिए उसे ”हलाला” के दंश से गुजरना पड़ता है। हलाला के अंतर्गत तलाक हुई पत्नी को पहले किसी अन्य मर्द के साथ सम्बन्ध बनाने पडते हैं उसके बाद ही वो महिला दोबारा अपनी पहले पति की ज़िन्दगी में उसकी पत्नी का दर्जा वापस हासिल कर सकती है।

जिसके चलते मीना कुमारी के प्यार में पागल कमाल अमरोही ने मीना का निकाह जीनत अमान के पिता अमानुल्लाह खान से कराया था। जिसके बाद ही मीना कुमारी दोबारा कमाल के पास आ सकीं।

पर तीन तलाक और हलाला के दंश ने मीना कुमारी की ज़िन्दगी को झकझोर कर रख दिया था। मीना कुमारी कमाल के पास वापस तो आगयी पर अवसाद के सागर में ऐसा डूबी की उसके बाद उनकी ज़िन्दगी कभी उबर ही नहीं पायी। अपने दर्द को मीना कुमारी ने एक शेर के साथ झलकाया था कि –

”तलाक़ दे तो रहे हो गुरूर- ओ – कहर के साथ, मेरा शबाब भी लौटा दो मेरे मेहर के साथ”बॉलीवुड की इस अभिनेत्री की 31 मार्च 1972 को अधिक शराब पीने की वजह से मात्र 39 साल की उम्र में डेथ हो गयी थी।