राहुल खन्ना

बॉलीवुड सुपरस्टार विनोद खन्ना ने 27 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। विनोद खन्ना 70 वर्ष के थे। अभिनेता विनोद खन्ना काफी लम्बे समय से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से पीड़ित थे।

उनके बड़े बेटे राहुल खन्ना अभी भी स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि उनके जीवन के विभिन्न प्रयासों में उनके पिता अपने पक्ष में नहीं रहेंगे। दो दिन पहले अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करने के बाद, राहुल खन्ना ने एक बार फिर से याद दिलाया है जब उनके पिता ने उन्हें महत्वपूर्ण जीवन का पाठ दिया था।

राहुल खन्ना ने अपने पिता विनोद खन्ना के साथ की एक तस्वीर शेयर की है जिसमे विनोद खन्ना की गोद में राहुल खन्ना हैं। विनोद खन्ना उन्हें प्यार से किस कर रहें हैं।

Feels like yesterday.

A post shared by Rahul Khanna (@mrkhanna) on

फोटो को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, “आपने मुझे दिखाया कि एक जेंटल मैन कैसे हो सकता है और फिर भी एक योद्धा की तरह समाप्त करने के लिए लड़ो। अलविदा डैड।”

You showed me how to be a gentleman and yet fight to the finish like a warrior. Bye Dad. 1946 – 2017.

A post shared by Rahul Khanna (@mrkhanna) on

आपको बता दें कि विनोद खन्ना नें 141 फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘मन का मीत’ में काम किया था। 1971 में उनकी पहली एकल हीरो वाली फिल्म ‘हम तुम और वो’ आई थी।

विनोद खन्ना ने 1997 में राजनीति में आए, वे अभी गुरदासपुर के सांसद थे। वे केंद्र में पर्यटन, विदेश राज्य मंत्री भी रह चुके थे।