ऑनलाइन रिटेल मार्केट की कंपनी फ्लिपकार्ट स्नैपडील के साथ डील करना चाहती है इसके लिए फ्लिपकार्ट ने स्नैपडील के साथ डील करने के लिए उसे अपनी नई पेशकश भेजी है। फ्लिपकार्ट अब स्नैपडील खरीदने के लिए 900 से 950 मिलियन डॉलर देने को तैयार है। ये रकम 90 से 95 करोड़ डॉलर हो सकती है।

इससे पहले स्नैपडील ने इससे पहले 80 से 85 करोड़ डॉलर (करीब 5,500 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण की फ्लिपकार्ट की पेशकश को ठुकरा दिया था। स्नैपडील के निदेशक मंडल का मानना था कि यह मूल्य कंपनी का सही मूल्यांकन नहीं करता है।

आपको बता दें कि साल 2015 में, स्नैपडील ने एक ई-कॉमर्स प्रबंधन सॉफ्टवेयर और पूर्ति समाधान प्रदाता यूनिकॉमर्स का अधिग्रहण किया था। हालांकि सूत्र ने अपने नाम का खुलासा न करने को कहा है कि क्योंकि इस डील पर अभी दोनों कंपनियों के बीच बातचीत जारी है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि बैंगलुरु स्थित फर्म ने स्नैपडील के ऑनलाइन मार्केटप्लेस और यूनिकॉटेम को खरीदने के लिए उक्त राशि का भुगतान करने की पेशकश की है।