नई दिल्ली, 1 अप्रैल 2021

एप्पल ने अपने अगले आईओएस अपडेट के साथ आईफोन 11 सीरीज के डिवाइसों में बैटरी ड्रेन होने की समस्या सहित परफॉर्मेस से संबंधित अन्य मुद्दों को सुलझाने का ऐलान किया है। एप्पल के एक सपोर्ट डॉक्यूमेंट के मुताबिक, बदलाव की यह प्रक्रिया तब शुरू होगी, जब आप आगामी आईओएस 14.5 अपडेट के साथ आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स को अपडेट करेंगे।

कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर कहा है, “बेहतर परफॉर्मेस और अधिकतम क्षमता के लिए बदलाव की यह प्रक्रिया समय के साथ होगी। अगर यह प्रक्रिया सफल रहती है, तो आपको बदलाव से संबंधित मैसेज आने बंद हो जाएंगे और अधिकतम क्षमता के पर्सेटेज के बारे में अपडेट कर दिया जाएगा।”

वर्तमान में डेवलपर बीटा के नवीनतम रिलीज में प्रक्रिया का परीक्षण किया जा रहा है।

अगर आपको आईफोन 11 यह मैसेज देखने को मिलता है, इसका मतलब है कि आपके आईफोन पर बैटरी हेल्थ रिपोर्टिग सिस्टम में बदलाव हो रहा है।

मैसेज में आपको लिखा मिलेगा, “आपकी बैटरी हेल्थ रिपोर्टिग सिस्टम में अधिकतम क्षमता और बेहतर परफॉर्मेस के लिए बदलाव की प्रक्रिया हो रही है। इसमें कुछ हफ्तों का वक्त लगेगा।”

अगर मैसेज बाद में भी आपको लिखा मिलता है, तो मतलब कि प्रक्रिया सफल नहीं रही है। ऐसी स्थिति में एप्पल अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर द्वारा बैटरी को मुफ्त में बदल दिया जाएगा।