नई दिल्ली, 2 अप्रैल 2021

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए सीरीज के साथ भारत में मिड-टियर प्रीमियम रेंज में अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए एक और नए स्मार्टफोन की पेशकश की है। 6.7 इंच के गैलेक्सी ए72 में ओआईएस (ऑप्टिकल ईमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 64एमपी का क्व ॉड कैमरा, 30 गुना स्पेस जूम, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए दी गई आईपी67 की रेटिंग, अधिक शक्तिशाली बैटरी और नई डिजाइन जैसे कई उम्दा फीचर्स हैं।

ओआईएस के होने की वजह से फोटो या वीडियो को कैप्चर करने के दौरान तस्वीर के अचानक से ब्लर होने या हिलने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

गैलेक्सी ए72 की कीमत 8जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये रखी गई है, जबकि 8जीबी प्लस 256जीबी वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये रखी गई है।

इस डिवाइस को ऑसम ब्लैक, ऑसम वायलेट, ऑसम व्हाइट और ऑसम ब्लू में सॉफ्ट हेज फीनिश के साथ पेश किया गया है।

फोन में 5000एमएएच की बैटरी को एडेप्टिव पावर सेविंग के साथ पेश किया गया है, जिसके द्वारा बैटरी की खपत का विश्लेषण और इसका प्रबंधन करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया जाता है। यह डिवाइस 2.2 गीगाहर्ट्ज के ओक्टा-कोर क्व ॉलकम स्नैपड्रैगन 720जी 8एनएम प्रोसेसर द्वारा संचालित है। गेमिंग के मामले में बेहतरीन परफॉर्मेस के लिए इसमें गेमिंग बूस्टर फीचर भी है।

स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रीफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है।

कैमरे की बात करें, तो गैलेक्सी ए72 में 64एमपी का क्व ॉड कैमरा सेटअप है, जिसे अल्ट्रा वाइड लेंस और मैक्रो लेंस के साथ पेश किया गया है।