मुकेश अंबानी की Reliance Jio और Google ने साथ मिलकर हाल ही में जियोफोन नेक्स्ट को उतारा है जिसकी बिक्री Diwali 2021 पर यानी 4 नवंबर से शुरू होनी है। सेल से पहले इस डिवाइस को लेकर हर दिन कोई ना कोई नई बात सामने आ रही है, अब पता चला है कि ये फोन डिवाइस लॉकिंग फीचर के साथ उतारा गया है।

JioPhone Next में डिवाइस लॉक फीचर की वजह से अगर EMI पैमेंट विफल हुई तो ऐसे में ये फीचर यूजर एक्सेस को बाधित कर देगा। भारत में इस फोन की कीमत वैसे तो 6499 रुपये है लेकिन इसे 1999 रुपये के डाउन पैमेंट के साथ खरीदा जा सकता है और 24 ईएमआई तक के ऑप्शन का भी विकल्प है।

अगर कोई भी ग्राहक JioPhone Next EMI भुगतान में विफल रहता है तो Device locking का ये फीचर फोन एक्सेस को सीमित कर देगा और कई ऐप्स के एक्सेस को आपके लिए ब्लॉक कर देगा।

JioPhone Next EMI Plans
ऑलवेज-ऑन प्लान: इस प्लान में दो ईएमआई प्लान्स में से चुन सकते हैं, 24 महीने के लिए 300 रुपये प्रतिमाह या फिर 18 महीने के लिए 350 रुपये की प्रतिमाह ईएमआई का ऑप्शन है। इस प्लान में 5 जीबी डेटा के साथ प्रतिमाह 100 मिनट्स कॉलिंग के लिए मिलेंगे।

लार्ज प्लान: 24 महीने के लिए 450 रुपये प्रतिमाह या फिर 18 महीने के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। इस प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा का फायदा।

JioPhone Next XL Plan: इस प्लान में 24 महीने के लिए 500 रुपये प्रतिमाह या फिर 18 महीने के लिए 550 रुपये प्रतिमाह ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। इस प्लान के साथ 2 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ हर महीने अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

JioPhone Next XXL Plan: इस प्लान में ग्राहकों को 24 महीने के लिए 550 रुपये प्रतिमाह ईएमआई या फिर 18 महीने के लिए 600 रुपये प्रतिमाह ईएमआई का भी ऑप्शन दिया गया है। इस प्लान में प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा के साथ हर महीने अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा उठा पाएंगे।