global league

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने दक्षिण अफ्रीका की ग्लोबल टी-20 लीग मेंस्टेलेनबोश फ्रेंजाइजी की मालकिन बन गई हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे ये बताते हुए काफी खुशी और गर्व हो रहा है कि प्रीति जिंटा टी-20 ग्लोबल लीग से जुड़ गई हैं। मैं उनका साउथ अफ्रीका और टी-20 ग्लोबल लीग में गर्मजोशी से स्वागत करता हूं।’

हारुन लोगर्ट ने कहा कि, प्रीति जिंटा के टी-20 ग्लोबल लीग से जुड़ने से इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी उनके पास टीम मालिक के तौर पर अच्छा-खासा अनुभव है। आपको बता दें साल 2008 में प्रीति जिंटा इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन बनीं थी। उस समय वो आईपीएल में इकलौती महिला को-ऑनर थीं।

प्रीति ने कहा, “मैं हारुन लोगार्ट का शुक्रिया अदा करती हूं साथ ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का टी-20 लीग को लेकर जुनून, जज्बे की भी प्रशंसा करती हूं, जिसने मुझे इस लीग में आने के लिए बाध्य किया।”

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका है। यह लीग उन्हें मौका देगी अपनी प्रतिभा को दर्शाने का।’ दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा, ‘मैं प्रीति जिंटा का स्वागत करता हूं। मैंने अपनी टीम के खिलाड़ियों से सुना है कि वह बेहतरीन काम करती हैं। मैं उनके साथ काम करने को तैयार हूं।’

आपको बता दें 3 नवंबर से टी-20 ग्लोबल लीग का आगाज होगा। स्टेलेनबोश्च टीम अपना पहला मैच 4 नवंबर को जोहानसबर्ग जाएंट्स के खिलाफ बोलैंड पार्क में खेलेगी।