आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। इस बार 10वीं में 81.6% और 12वीं में 82.5% छात्र उत्‍तीर्ण हुए हैं।

इनमें से जिन छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा पास की है, उन्‍हें प्रदेश की योगी सरकार एक खास तोहफा देने जा रही है। खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश बोर्ड से 10वीं पास करने वाले छात्राओं को 10,000 रूपए का कैश इनाम में देने की बात कही है। प्रदेश में लड़कीयों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम योगी सरकार ने उठाया है।

योगी आदित्यनाथ के इस घोषणा के पीछे भाजपा का महत्वकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ है। इसी योजना के समर्थन में योगी सरकार ने यह कदम उठाया है।

रिपोर्टों के मुताबिक यह 10,000 रूपए का इनाम 1 लाख लड़कियों को मिलेंगे। 2017 में अच्छी नंबर्स से 10वीं पास करने वाले लड़कियों का चयन करके उन्हें कैश उपहार के रूप में दिए जाएंगे।