नई दिल्ली, मई 16 2021

कोरोना संकट के बीच टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर ला रही हैं। पहले रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन यूजर्स को 300 मिनट की फ्री आउटगोइंग कॉल का ऑफर दिया तो अब भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। कोरोना संकट के इस मुश्किल घड़ी में लोग अपनों से जुड़े रहे, इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए ये ऑफर पेश किया है।

एयरटेल ने पेश किया प्लान

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी ने कोरोना संकट काल में लोगों की मदद के लिए ये ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी के 5.5 करोड़ ग्राहकों के लिए खास ऑफर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कम आय वाले अपने ग्राहकों के लिए फ्री रिचार्ज प्लान पश किया है, जिसके तहत उन्हें 49 रुपए का फ्री रिचार्ज पैक दियाा जाएगा। वहीं कपंनी ने 79 रुपए वाले प्लान के लाभ को डबल कर दिया गया है। यानी इस प्लान के साथ मिलने वाले तमाम लाभ दोगुने कर दिया गया है।

5.5 करोड़ लोगों को लाभ

एयरटेल का ये फ्री रिचार्ज लाभ कंपनी के 5.5 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा। इस योजना के लिए कंपनी 270 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। कंपनी वन-टाइम जेस्चर के तौर पर अपने ग्राहकों को 49 रुपए का फ्री रिचार्ज प्लान दे रही है। इस प्लान की वैधता है। यूजर्स को 38 रुपए का टॉकटाइम और 100 एमबी डेटा मिलता है।

इस प्लान में डबल लाभ

यहां कंपनी ने 49 रुपए वाला प्लान फ्री कर दिया है तो वहीं 79 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बेनिफिट्स को दोगुना कर दिया गया है। अब इस प्लान में यूजर्स को 128 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा, साथ ही पहले से डबल 200 एमबी डेटा मिलगी। वहीं प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। कंपनी ने कहा है उनके यूजर्स को आने वाले हफ्तों में इस प्लान के लाभ मिलते रहेंगे।

जियो ने पेश किया 300 मिनट फ्री आउटगोइंग ऑफर

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने अपन ग्राहकों के लिए कोरोना संकट के दौरान फ्री कॉलिंग ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत रिलायंस जियो के यूजर्स को फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। कंपनी ने कोरोना संकट के दौरन लोगों को रिचार्ज की परेशानी न भेजनी पड़े इसके लिए खास प्लान पेश किया है। हालांकि ये प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए है, जिसके तहत लोगों को 300 मिनट की फ्री आउट गोइंग कॉल की सुविधा मिलती है।