नई दिल्‍ली : देश में 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने पर टेलीवीजन रेफ्रि‍जरेटर और एयर-कंडीशनर के दाम 4 से 5 प्रतिशत बढ़ जायेंगे। कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और ड्यूरेबल्‍स को जीएसटी काउंसिल ने 28 प्रतिशत टैक्‍स स्‍लैब में रखा है। इस पर अभी लगभग 23 प्रतिशत टैक्‍स लगता है।

अतिरिक्‍त टैक्‍स बोझ को उपभोक्‍ताओं के ऊपर डाला जाएगा कंपनियों का कहना है। इससे मांग पर कुछ अस्‍थायी असर पड़ सकता है। पैनासोनिक इंडिया के अध्‍यक्ष मनीष शर्मा ने कह कि 4-5 प्रतिशत दाम बढ़ने से जुलाई-अगस्‍त में बिक्री पर असर पड़ेगा। मनीष शर्मा को उम्‍मीद है कि त्‍योहारी मौसम में यह असर खत्‍म हो जाएगा और मांग दोबारा बढ़ेगी।

वीडियोकॉन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफि‍सर सीएम सिंह ने कहा कि कुछ ग्राहक जुलाई से पहले ही खरीदारी कर सकते हैं। जीएसटी लागू होने के बाद कारोबार को होने वाले नुकसान की भरपाई होने की संभावना नहीं है। वर्तमान में कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स पर 12.5 प्रतिशत से लेकर 14.5 प्रतिशत तक वैट लगता है, जो कि प्रत्‍येक राज्‍य में अलग-अलग है। इसके अलावा इस पर सेस सहित 8.6 प्रतिशत एक्‍साइज ड्यूटी लगती है। इंडस्‍ट्री जीएसटी में इसे 18 प्रतिशत टैक्‍स स्‍लैब में रखने की मांग कर रही थी।