Bypoll, Rajasthan, West Bengal, BJP, Congress, Alwar, Mandalgarh

गांधीनगर: आज गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 ज़िलों में 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. सुबह 11 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ है.

वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के महिसागर जिले में रैली के दौरान कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता सलमान निजामी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता कहते हैं कि हर घर से अफजल निकलेगा. लेकिन यहां का मुस्लिम भी ऐसा नहीं कहता. क्या गुजरात की जनता इसे माफ करेगी?

भावनगर में 11.88, गिर सोमनाथ में 14.3, कच्छ में 5.29, सुरेंद्र नगर में 11.32, राजकोट में 12.51, जामनगर में 7.08, पोरबंदर में 10.39, जूनागढ़ में 11.24, अमरेली में 8.65, नर्मदा में 5.65, भरूच में 8.21,सूरत में 8.65, डांग में 5.66, नवसारी में 11.94, वलसाढ़ में 11.99, तापी में 12.53, मोरबी में 14.2, द्रारका में 9.07, सोमनाथ में 6.82 और बोटाद में 12.55 फीसदी मतदान हुआ है.

टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट में अपना वोट डाला है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम से मैदान में हैं. विजय रुपाणी ने सुबह 9 बजे अपना वोट डाला.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. राहुल ने लिखा है, ”मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है. गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन. गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, ”आज गुजरात में पहला चरण मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेने और बड़ी संख्या में वोट करने के लिए अपील करता हूं.”
पीएम मोदी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है, ”मैं विशेष रूप से युवाओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करता हूं.”