Amit Shah, BJP, Bhartiya Janta Party, Damage Control, Resignation of leaders, Gujrat Assembly Election 2017, Jeetu Baghani

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा के मद्देनज़र कल बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 70 प्रत्याशिओं के नाम थे. इस लिस्ट के जारी होने के साथ ही पार्टी के भीतर से बगावत के सुर उठने लगे. कई नेता टिकट न मिलने से बेहद खफा हो गए.

कई नेताओं ने तो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी को अपने इस्तीफे तक सौंप दिए. जिसके बाद नाराज पार्टी नेताओं को मनाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को खुद मोर्चा संभालना पड़ा.

शुक्रवार देर रात तक अमित शाह गुजरात बीजेपी के दफ्तर में मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह डैमेज कंट्रोल की हर मुमिकन कोशिश करते रहे.

आपको बता दें कि पहली सूची आने के बाद शाम तक ही पार्टी में इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया था.टिकट का ऐलान होने के बाद भरुच जिला पंचायत के सदस्य वल्लभ पटेल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वाले वल्लभ पटेल, ईश्वर पटेल के सगे भाई हैं. अंकलेश्वर सीट से वल्लभ पटेल ने भी टिकट की मांग की थी. दशरथ पुवार ने जिला बीजेपी महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वडोदरा में भी दिनेश पटेल को टिकट दिए जाने से बीजेपी में बगावती सुर खड़े होने लगे है. पादरी जिला पंचायत और तहसील पंचायत के नेता कमलेश पटेल ने इस्तीफ़ा दिया है. वहीं वडोदरा जिला महामंत्री चैतन्य सिंह झाला ने भी पार्टी को इस्तीफा दे दिया है.