किंग्स इलेवन पंजाब

आज आईपीएल के 26वें मैच में गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब की भिड़ंत होगी। दोनों टीमें फिलहाल बराबर अंको पर है।

सुरेश रैना ने टॉस जीतकरपहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब दोनो ही टीमो में बदलाव किए गए हैं। गुजरात लायंस टीम में चार बदलाव हुए हैं, नाथू, शुभम, ए जे और अक्षदीप नाथ को टीम में शामिल किया गया है। वहीं पंजाब टीम में मनन वोहरा, के सी करियप्पा और टी नटराजन को जगह दी गई है।

गुजरात लायंस (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच, ब्रैंडन मैक्कलम, सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ड्वेन स्मिथ, रवींद्र जडेजा, अक्षदीप नाथ, एंड्रयू टाइ, शुभम अग्रवाल, बेसिल थम्पी, नाथू सिंह।

किंग्स इलेवन पंजाब(प्लेइंग इलेवन): हाशिम अमला, मनन वोहरा, ग्लेन मैक्सवेल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शॉन मार्श, मार्कस स्टोनिस, अक्षर पटेल, के.सी. करिआप्पा, टी नटराजन, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा।

गुजरात लायंस की सलामी जोड़ी और गेंदबाजों की समस्या
गुजरात लायंस ने पिछले कुछ मैचों में अपनी ओपनिंग जोड़ी के साथ कई तब्दीलियां की हैं। पिछले मैच में कप्तान रैना ने मैक्कलम के साथ एरन फिंच को आजमाया था। गुजरात की टीम का गेंदबाजी आक्रमण कुछ खास नहीं है। पिछले मैच में लायंस ने एंड्रयू टाय को बाहर करते हुए टीम में जेम्स फॉकनर को शामिल किया था। ड्वेन ब्रावो की वापसी को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। बासिल थांपी के साथ मिलकर उन्होंने डेथ ओवरों में बहुत कम रन दिए हैं।