Gujrat Assembly Election 2017, Gujrat Assembly Election 2017 Results, Narendra Modi, Shweta Brahmbhatt, Suresh Patel, Maninagar Seat,

गांधीनगर,  22 सालों से गुजरात की सत्ता में काबिज़ बीजेपी के लिए आज चुनावी नतीजे एक बार फिर से खुशियां लेकर आए. गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोबारा सरकार बनाती दिख रही है. मतगणना के रुझानों में भाजपा 182 में से 100 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

पूरे गुजरात में झंडे गाड़ रही बीजेपी की एक खास सीट से आपका परिचय और उसके नतीजे दिखाते हैं. हम बात कर रहे हैं गुजरात की मणिनगर सीट की, ये वही सीट है जिस सीट पर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले चुनाव लड़ा करते थे. पीएम नरेन्द्र मोदी के इस सीट को छोड़ने के बाद भी इस विधानसभा की जनता का प्यार उनके लिए कम नहीं हुआ.

मणिनगर की इस सीट से बीजेपी के सुरेश पटेल के खिलाफ कांग्रेस ने अपनी ग्लैमरस प्रत्याशी श्वेता ब्रह्मभट्ट को उतारा था. बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश पटेल इस सीट से 75199 के विशाल वोटों से विजयी हुए हैं.
सुरेश पटेल  को इस सीट के लिए कुल 1 लाख 16 हज़ार से अधिक वोट मिले. जबकि हारने वाली कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 40914 वोट मिले.