मैकग्रा

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा का कहना है कि वो भारत के तेज गेंदबाजों को देखकर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि, ‘यह देखकर अच्छा लगता है कि अमूमन धीमी गति के गेंदबाजों पर निर्भर रहने वाले भारत से अच्छे तेज गेंदबाज उभर रहे हैं।’

मैकग्रा ने कहा, ‘भारत से कई तेज गेंदबाजों का उभरना शानदार है। भारत में तेज गेंदबाज होना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है। यहां के विकेट स्पिन और बल्लेबाजी के अनुकूल होते हैं। किसी को भी गेंदबाज विशेषकर तेज गेंदबाज बनने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होती है। कई गेंदबाजों को 140 किमी या इससे अधिक रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगता है।’

मैकग्रा ने कहा, ‘वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उमेश यादव अभी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह अच्छी गति से गेंदबाजी करता है और विकेट भी लेता है। भुवनेश्वर अपने खेल को अच्छी तरह से समझता है और सही क्षेत्र में गेंद करता तथा अच्छी तेजी से गेंद को स्विंग कराता है।’

उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह के साथ हमने थोड़ा काम किया है। उसका ऐक्शन अलग हटकर है और वह एक अनूठा गेंदबाज है। उसने सीमित ओवरों के मैचों T20 और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह डेथ ओवरों का उपयोगी गेंदबाज है। वह डेथ ओवरों में जिस तरह से गेंदबाजी करता है, उसे देखते हुए कह सकते है कि वह बहुत बुद्धिमानी से गेंदबाजी करता है। मैं उससे प्रभावित हूं और वह बेहतर बन सकता है।’

बता दें कि एमआरएफ पेस फाउंडेशन में निदेशक मैकग्रा यहां प्रशिक्षु गेंदबाजों को गुर सिखाने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाजों का उभरना भारत के लिए अच्छा है।