haryana-staff-selection-commission-logo

हरियाणा: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कई रिक्त पड़े पदों पर वैकेंसी निकाली है. 1646 पदों के लिए भर्तियां होनी है, अगर आप भी आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो इससे पहले नीचे बताए गए दिशा-निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली हैं. आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि आवेदन की अंतिम तारीख,

संस्थान का नाम: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC)
कुल पदों की संख्या: 1646
GEN – 577
SC – 279
BCA – 213
BCB – 132
EBPG – 165
ESM-GEN – 115
ESM-SC – 33
ESM-BCA – 34
ESM-BCB – 48
OSP-GEN – 16
OSP-SC – 17
OSP-BCA – 09
OSP-BCB – 08
पोस्ट का नाम: फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर
सैलरी: 5200 रुपए से 20,200 + Grade Pay 2400 रुपए प्रति माह चयनित उम्मीदवार को दिया जाएगा.
उम्र सीमा: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र 17 साल से 42 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
फीस: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए, हरियाणा की सामान्य (GEN) महिलाओं के लिए 50 रुपए, General SC/BC/EBPG पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए, SC/BC/EBPG महिला उम्मीदवारों को केवल 13 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, IDBI बैंक या पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में नेट बैंकिंग या ई चालान के जरिए किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया: इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू (साक्षात्कार), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और एक्सपीरियंस के आधार पर किया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 06 अप्रैल 2018
ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख: 06 मई 2018 रात 23:59 बजे तक
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 08 मई 2018 रात 23:59 बजे तक