nokia 7 plus

फिनलैंड की कंपनी HMD Global जल्द ही एंट्री लेवल नोकिया Android Smartphone लॉन्च करने की तैयारी में है. इवान ब्लास, जो लगातार स्मार्टफोन लॉन्च से पहले उसकी तस्वीरें और डीटेल्स लीक करते हैं उन्होंने ट्वीट किया है. ट्वीट में Nokia 1 की कथित तस्वीर लगाई है जिसे देख कर यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन लग रहा है.

Nokia 1 के अलावा इवान ब्लास ने Nokia 7 Plus की भी कथित लीक्ड तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. इसमें डुअल कैमरा देखा जा सकता है जिसमें Carl Zeiss लेंस दिया गया है. डुअल रियर कैमरा होने के बावजूद ये स्मार्टफोन बजट सेग्मेंट का होगा, क्योंकि इसमें Android One दिया जाएगा. लीक्ड तस्वीर के रियर में AndroidOne की ब्रांडिंग देखी जा सकती है.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में अब कुछ ही दिन बचे हैं और एचएमडी ग्लोबल इस दौरान Nokia 1 और Nokia 7 Plus लॉन्च कर सकती है.

लीक्स के मुताबिक Nokia 7 Plus में 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाली फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी. चूंकि यह मिड रेंज बजट स्मार्टफोन होग इसलिए इसमें आपको Snapdragon 660 प्रोसेसर मिल सकता है साथ ही इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 1 में एचडी डिस्प्ले होगी और 1GB रैम दिया जाएगा और इंटरनल मेमोरी 8GB की होगी. इस स्मार्टफोन में Android Go दिए जाने की खबर है. गूगल ने हाल ही में इसका फाइनल बिल्ड जारी किया है यानी अब मोबाइल निर्माता Android Go ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन में दे सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर आएंगे, क्योंकि ये दोनों ही एंड्रॉयड के खास प्लेटफॉर्म पर आएंगे. ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार से काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यहां इन दो सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स सबसे ज्यादा बिकते हैं.