नई दिल्ली, 27 मार्च 2021

ये वीकेंड होली वीकेंड है। सोमवार को होली है लेकिन होली का मूड तो पहले से ही बन चुका होता है। होली मतलब परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती, रंगों में डूब जाना। लेकिन रंगों से आपके बालों और त्वचा को कई हानिकारक रिएक्शन और एलर्जी भी हो सकती है इसलिए रंग खेलने पहले अपने बालों और त्वचा का ख्याल रखना न भूलिए। रंगों के इस जश्न में अपने बालों का कैसे ख्याल रखना है इसके लिए कुछ आसान टिप्स आपके लिए लेकर आए हैं।

1- बालों में अच्छे से लगाएं तेल

होली खेलने से एक दिन पहले बालों को शैम्पू न करें। जब रंग खेलने जा रहे हैं तो उसके कम एक घंटे पहले अपने बालों में अच्छे से नारियल का तेल लगाएं। तेल लगाते वक्त ध्यान रखें ये सिर्फ बालों में ऊपर से ही न रहे बल्कि कपाल में अच्छे से मालिश कर लें। अच्छा तो होगा इसे रात में सोने से पहले करके ही सोयें लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो कम से एक घंटा पहले तो अपने कपाल तक अच्छे से तेल पहुंच जाने दें। इससे आपके बालों और सिर की त्वचा पर रंग अपनी पकड़ नहीं बना पाएंगे।

2- अच्छे से करें कवर

रंगों से बचाने के लिए अपने बालों को कवर कर के रखें। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि एक अच्छी कैप या कपड़ा बांध लें। इसको अच्छे से करके आप स्टाइलिश भी लग सकते हैं और हानिकारक रंगों से अपने सिर की त्वचा और बालों को बचा भी सकते हैं। वहीं खासतौर पर लड़कियां अगर अपने बालों को ढककर इन्हें छिपाना नहीं चाहती हैं तो हानिकारक रंगों के असर से बचाने के लिए इसकी पोनीटेल कर लें।

3- पहले बिना शैम्पू के धुलें

रंग खेलने के बाद जब बाथरूम में जाएं तो तुरंत शैम्पू न लगाएं। पहले बालों को अच्छे से केवल पानी से धोएं। इसे तब तक करते रहें जब तक पानी बिल्कुल साफ सिर से नीचे आने लगे। साफ पानी का मतलब ये नहीं हुआ कि आपके सिर से रंग साफ हो गया है बल्कि ये है कि अब जो रंग बचा है वह कापी गहरा है। इसके बाद आप शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर एक ही दिन में सारा रंग साफ नहीं हो रहा है तो इसे छोड़ दें। एक दो दिन में धीरे-धीरे साफ करें।

4- हेयर मास्क या कंडीशनर लगाएं

रंगों के इतने हानिकारक रसायनों के संपर्क में आने से, यह आपके बालों को गहराई से साफ़ करने और कंडीशन करने का समय है। रंगों के चलते आपके बालों पर कई हानिकारक असर पड़ता है। इसे ठीक करने के लिए 2-3 दिनों तक लगातार हेयर मास्क लगाएं।

5- अपने बालों को करें स्टाइल

एक बार जब अपने बालों को अच्छी तरह से धो लेते हैं तो अब समय आ गया है इन्हें स्टाइल करने का। यदि आप चोटी बना रही हैं अपने बालों को स्टाइल करने के लिए ब्लो-ड्राई या फिर हेयरपिन या एक्सेसरीज़ का उपयोग करें। इसे ताज़ा और सुगंधित रखने के लिए अपने बालों पर सीधे कुछ ड्राई शैम्पू स्पे करें।