कैलिफॉर्निया: पुरुष एकल वर्ग के रविवार रात खेले गए फाइनल में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणय ने अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। इस टूर्नमेंट को जीतने वाले प्रणय पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। प्रणय से पहले किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने इस खिताब पर कब्जा नहीं जमाया था। यह प्रणय का पहला अमेरिकी ओपन खिताब है।

प्रणय ने हमवतन परुपल्ली कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इससे पहले अप्रैल में किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत सिंगापुर ओपन के फाइनल में टकराए थे, जहां प्रणीत ने अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था। पिछले साल मार्च में स्विस ओपन की ट्रॉफी जीतने के बाद यह उनका पहला फाइनल है।

अक्टूबर 2015 में पिंडली की चोट के कारण कश्यप मैच के बीच से हट गए थे। इसके बाद वह पहली बार 21 महीने बाद किसी टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। 17 महीने बाद प्रणय भी किसी चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचे हैं।