SSC Paper Leak Case, CBI Probe, Arvind Kejriwal, Black Holi

कर्मचारी चयन आयोग पेपर मामले में शुक्रवार को होली के दिन भी काली होली मनाकर धरना प्रदर्शन किया। छात्र एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। कैंडिडेट्स का कहना है कि पूरा तंत्र अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि ऑनलाइन परीक्षा में पेपल सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो रहा था।

केजरीवाल ने केंद्र पर लगाया आरोप 
एसएससी पेपर लीक मामले में अब राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं। मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग की है। केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, उन्होंने लिखा हजारों परीक्षार्थी इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। यह मसला उनके भविष्य से जुड़ा है। केंद्र सरकार को तत्काल उनकी मांग को स्वीकार करनी चाहिए और सीबीआई जांच के आदेश देने चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर बड़े मुद्दे पर चुप्पी साध लेती है। केजरीवाल ने पीएनबी घोटाले पर भी मोदी सरकार की भूमिका को लेकर तंज कसा। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फरवरी में कम्बाइंड परीक्षा टियर2 की ऑनलाइन परीक्षा दी थी। परीक्षार्थियों का आरोप है कि जब वह पेपर देकर बाहर निलले तो पता चला कि इसका प्रश्नपत्र  तो पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसके बाद छात्रों ने दिल्ली में कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर के बाहर धरना शुरू कर दिया।