Huawei चार कैमरे वाले एक नए स्मार्टफोन को 22 सितंबर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस स्मार्टफोन का नाम Huawei Maiming 6 बताया जा रहा है, मगर चीन के बाहर इसे Huawei G10 नाम से जाना जाएगा।

अब लॉन्च में करीब एक हफ्ते बचे हुए हैं, मगर उससे पहले ही Evan Blass और Slashleaks वेबसाइट द्वारा इसके रेंडर इमेज लीक किए गए हैं। इन तस्वीरों में Huawei G10 को हर एंगल से देखा जा सकता है। जिन तस्वीरों को इवान ब्लास ने लीक किए हैं, उसमें ये स्मार्टफोन ब्लैक कलर में नजर आ रहा है, जबकि Slashleaks वाले तस्वीरों में स्मार्टफोन सिल्वर कलर वैरिएंट में नजर आ रहा है। स्मार्टफोन की बात की जाए, तो इसका डिस्प्ले 18:9 एक्सपेक्ट रेशियो वाला है।

Huawei G10

डिस्प्ले में काफी कम बेजल नजर आ रहे हैं। इस स्मार्टफोन का टॉप बेजल डुअल फ्रंट कैमरे, LED फ्लैश और इयरपिस को होल्ड करेगा। Huawei की ब्रांडिंग बॉटम बेजल पर देखा जा सकता है। Huawei G10 में फिजिकल होम बटन नहीं दिए गए हैं। इसके राइट एज में पॉवर बटन और वॉल्यूम लॉकर की दिए गए हैं, तो वहीं इसके लेफ्ट में सिम ट्रे और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसके बॉटम एज में 3.5mm का ऑडियो जैक औऱ माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है।

अब इसके रियर पैनल की बात की जाए, तो इसके रियर में वर्टिकल अरेंजमेंट में LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

जहां तक स्पेसिफिकेशन्स की बात है, तो Huawei G10 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम , 64GB इंटरनल स्टोरेज, 3,240mAh की बैटरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। बैक में दिए दो कैमरे 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के हो सकते हैं, वहीं फ्रंट में दिए दो कैमरे 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के हो सकते हैं।