UP Investors Summit 2018, Anand Mahindra, Investment in UP, Resort in Varanasi

लखनऊ, UP इन्वेस्टर्स समिट में महिंद्रा एण्ड महिंद्रा के चेयरमैन आनन्द महिंद्रा ने कहा कि यूपी से हमारा पुराना नाता है. मेरी माता जी का जन्म इलाहाबाद में हुआ और लखनऊ में मेरी माता जी एक स्कूल में अध्यापक रही हैं। मैं मुसाफिर हूं वापस घर आ गया। उत्तर प्रदेश को यूपी की तरह नहीं दूसरे देश की तरह देखना चाहिए। हम यहाँ 25 हज़ार करोड़ निवेश करेंगे।

यूपी की जीडीपी विश्व के प्रमुख 6 देशों में शामिल है। इसलिये यूपी की तुलना किसी प्रदेश से नहीं और बल्कि देशों से होना चाहिये। महिंद्रा ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहन की एक फैक्ट्री वाराणसी में लगायेगा। हमारा ग्रुप सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। मेरी माता जी इसी प्रदेश की हैं, यूपी को सिर्फ अन्य राज्यों से ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से तुलना की जानी चाहिए। हम वाराणसी में भी कई तरह के निवेश करेंगे, वाराणसी में रिजॉर्ट बनाएंगे।