iball

iBall ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. नए iBall CompBook Premio v2.0 की भारत में कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये देशभर के रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा.

‘कॉम्पबुक प्रेमियो वी2.0’ बिजनेस यूजर्स , छात्रों, होममेकर्स और नए उद्यमियों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. ये गन मस्टर्ड मैटेलिक कलर में रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

इस लैपटॉप की स्क्रीन 14 इंच की है और इसमें लैटेस्ट विंडोज 10 प्रीइंस्टाल्ड है. इसमें इंटेल का लैटेस्ट पेंटियम क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा है, जिसकी प्रोसेसिंग स्पीड 2.5Ghz है.

इसमें 4GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज हैं, साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसके जरिए इसकी क्षमता को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इस लैपटॉप के अंदर भी एसएसडी/एचडीडी लगाकर इसकी स्टोरेज क्षमता को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसमें माइक्रोसॉफ्ट का डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट कोर्टाना इन-बिल्ट है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ, मिनी HDMI v1.4a पोर्ट और इंटरनेट और डेटा शेयरिंग के लिए डेडीकेटेड लैन पोर्ट भी दिया गया है.