भारत ने आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग्स जारी की है जिसमें भारत 122 अंको के साथ पहले , दक्षिण अफ्रीका 109 अंको के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 108 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है।

मंगलवार को धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत दर्ज करने पर एक अंक का फ़ायदा हुआ है। जिसके लिए उसे आईसीसी से 10 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़ 54 लाख 65 हजार रुपए) की पुरस्कार राशि का चेक मिला। साथ ही टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की गदा भारत के पास ही है।

ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को हैमिल्टन टेस्ट के ड्रॉ रहने पर, इसका नुकसान न्यूज़ीलैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी उठाना ड़ा। हैमिल्टन टेस्ट ड्रॉ होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इस तरह वह 1 अप्रैल 2017 की कट ऑफ डेट के वक्त अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर रहेगा और उसे बोनस के रूप में 5 लाख डॉलर (3.24 करोड़ रुपए) मिलेगे।

टीम इंडिया को मिला आईसीसी गदा और 10 लाख डॉलर

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट ड्रा रहने से ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 अंक के नुकसान के साथ दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई है और उसे 3 लाख डॉलर (1.95 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है। जिसके कारण अब उन्हें 1 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि से ही संतोष करना पड़ेगा।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज 1-0 से हारने पर न्यूजीलैंड को आईसीसी रैंकिंग्स में नुकसान हुआ है और वह पांचवें स्थान से फिसलकर छठे स्थान पर पहुंच गया।

icc test team rankings

icc test team rankings