Test Ranking

आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। यह रैंकिंग ऑस्ट्रेलियाई और बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच के बाद जारी की गयी है। रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर बरकरार है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में बांग्लादेश के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे डेविड वॉर्नर को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली छ्टे स्थान पार आ गए हैं। टॉप 10 में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ टॉप पर बरकरार हैं। भारत की तरफ से विराट कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल टॉप 10 में मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गई है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के कारण उनको तीन अंकों का नुकसान हुआ है। अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 97-97 अंक हैं। श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 हराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के इस वक्त 125 अंक हैं।

गेंदबाजी में दो मैचों में 22 विकेट लेने वाले नाथन लायन नौ स्थान के फायदे से टॉप 10 में आ गये हैं और आठवें स्थान पर हैं। रविन्द्र जडेजा टॉप पर बरकरार हैं। नील वैगनर को नुकसान हुआ है और वो टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। ।ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर बरकरार हैं। रविन्द्र जडेजा दूसरे और रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं।