t20-world-cups-

ICC अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. आईसीसी ने 30 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला और पुरुष आईसीसी वर्ल्ड टी20 2020 के स्थानों की घोषणा की.

आईसीसी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. आईसीसी के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के आठ शहर कैनबेरा, एडिलेड, गीलॉन्ग, होबर्ट, मेलबर्न, ब्रिसबेन, पर्थ और सिडनी हैं. टी20 इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि जब महिला और पुरुष इवेंट एक ही देश में अलग-अलग समय पर होंगे.

आईसीसी के ऐलान के अनुसार 18 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 15 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मैच भी मेलबर्न में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप में पुरुषों की शीर्ष 16 टीमें खिताब के लिए उतरेंगी. 2016 में भारत में हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप मैन्स और वीमेन्स कैटेगरी का खिताब वेस्टइंडीज के पास है. महिला की जहां शीर्ष 10 टीमें हिस्सा लेती है.