आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 जो इंग्लैंड में खेला जा रहा है इसमें भारत का अच्छा प्रदर्शन जारी है। भारत की महिलाएं 9वीं बार वर्ल्ड कप खेलने उतरी हैं, जबकि पाकिस्तान का यह महज चौथा वर्ल्ड कप है। अब भारत और पाकिस्तान के भिड़ने की बारी है। भारत ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है। भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के 11वें मैच में दो जुलाई को आमने-सामने होंगी।

भारत ने पाकिस्तान पर अबतक 7 विकेट, 6 विकेट, 10 विकेट, 207 रन, 182 रन , 103 रन, 80 रन, 10 विकेट और 193 रन से जीत दर्ज की है।

पाक की महिला टीम अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार चुकी है। पाकिस्तान कभी अंतिम चार में नहीं पहुंच पाई है। 2009 में वह छठे स्थान पर रही थी।  वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक हुए दो मुकाबलों (2009 और 2013) में दोनों ही बार भारत ने बाजी मारी है। भारत ने पाकिस्तान (2005-17) को सभी 9 मैचों में मात दी है।