नौसेना

आज बृहस्पतिवार को पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए कुलभूषण जाधव मामले में हेग स्थ‍ित अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) दोपहर साढ़े तीन बजे अपना फैसला सुनाएगा।

हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सोमवार को भारत और पाकिस्तान ने अपना-अपना पक्ष रखा था। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अपना फैसला सुनाने जा रहा है। भारत ने सबूतों के आधार पर कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए जाधव पर पाकिस्तान के सभी आरोपों को झूठ बताया था जबकि पाकिस्तान ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताते हुए अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई पर सवाल खड़े किए थे।

आपको बता दें कि भारत के समय के अनुसार आज साढ़े तीन बजे इस केस का फैसला आएगा। पाकिस्तान की ओर से जाधव को जासूस बताकर दी गई फांसी की सजा के खिलाफ भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद इस मामले में 15 मई को सुनवाई की गई थी।

सोमवार को नीदरलैंड के हेग की अंतररार्ष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव मामले पर सुनवाई खत्म हो गई है। सुनवाई में भारत ने अपनी मजबूत दलीलें रखीं। भारत की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने भारत का पक्ष रखा था। भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने पूर्व नौसैनिक अधिकारी से राजनयिक से मिलने के लिए 16 बार आवेदन किया, लेकिन उसने खारिज कर दिया, जो विएना संधि का उल्लंघन है।

46 वर्षीय पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को पिछले साल तीन मार्च को गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों के आरोपों में मौत की सजा सुनाई थी। भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय अदालत ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी। पाकिस्तान ने आईसीजे में कहा कि वियना समझौते में कंसुलर संपर्क से जुड़े प्रावधान आतंकी गतिविधियों में शामिल किसी जासूस के लिए नहीं है।