I

यदि आप डिजाइनिंग का कोर्स किसी प्रतिष्ठ‍ित संस्थान से करना चाहते हैं, तो आपका यह ख्वाब पूरा होने वाला है। खबर है कि आईआईटी दिल्ली जल्द ही स्कूल ऑफ डिजाइन की स्थापना करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों के लिए लोकप्रिय भारतीय औद्योगिक संस्थान (IIT), दिल्ली रचनात्मक लोगों के लिए स्कूल ऑफ डिजाइन की स्थापना करेगा।

इस प्रस्ताव के लिए आईआईटी को मंजूरी भी मिल गई है। इसकी आखिरी रूप-रेखा तैयार करने के लिए प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के सामने रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने बताया कि किसी भी मशीन या उपकरण का हिस्सा इंजीनियरिंग के अंतर्गत आता है, मगर उसका लुक कैसा होगा या वह कैसा दिखेगा यह प्रोडक्ट डिजाइन का विशेषज्ञ बता सकता है।

खबरों की मानें तो प्रस्तावित स्कूल ऑफ डिजाइन में 4 साल का बैचलर ऑफ डिजाइन और 2 साल का मास्टर ऑफ डिजाइन का कोर्स कराया जाएगा। इन कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम लिए जाएंगे।