Melbourne, Tiger Snake, Snake on Street, Gold Smith

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सड़को पर अचानक हलचल पैदा हो गई। इसका कारण था एक छोटा सांप जो किसी चलती कार से टकराकर अचानक घायल हो गया। अचानक साप को देख लोगों ने इधर- उधर भागना शुरु कर दिया  ये रोड सबसे ज्यादा चलने वाली रोड है पर जैसे ही लोगों ने सांप को देखा तो सभी भाग निकले।

एक टाइगर स्नेक ने मेलबर्न स्पेंसर और कॉलिन्स स्ट्रीट पर हलचल पैदा कर दी। मेलबर्न की सबसे बिजी रोज पर दोपहर में करीब 12.30 करीब के वाक्या हुआ। ट्विटर पर सिटी ऑफ मेलबर्न ने ट्वीट किया- ”कृप्या कॉलिन्स एंड स्पेंसर स्ट्रीट से दूर रहें. इस वक्त हम सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ”जिसके बाद ट्विटर पर ये स्ट्रीट ट्रेंड करने लगी।

Melbourne, Tiger Snake, Snake on Street, Gold Smith

खबरों के मुताबिक, स्नेक कैचर गोल्ड स्मिथ ने स्नेक को पकड़ा। गोल्डस्मिथ ने बताया कि स्नेक काफी जख्मी था और कार से उसकी टक्कर हो गई थी।

उनको अब उम्मीद है कि स्पेंसर कॉलिन्स स्ट्रीक अब पूरी तरह सुरक्षित है। बता दें, टाइगर स्नेक काफी खतरनाक होते हैं और इसके कांटने से बहुत जल्दी मौत हो सकती है।