दौरे

भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने मंगलवार को मुख्य कोच पद से इस्तीफा भले ही दे दिया हो लेकिन अब इसके बाद विराट कोहली पर दबाव बढ़ गया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कोहली को अब यह आश्वासन देना होगा कि टीम उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करेगी। अगर वह ऐसा नहीं कर पाए तो उन्हें भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।

लंदन में चैंपियंस ट्रोफी फाइनल के बाद क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (CAC) और बोर्ड अधिकारियों के बीच हुई बैठक हुई थी। इस बैठक के बारे में सूत्र ने बताया कि कोहली ने कुंबले के साथ अपनी समस्या के बारे में बात की।

इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने यह भी साफ कर दिया कि अगर उन पर दबाव बनाया जाएगा तो वह पूर्व लेग स्पिनर के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। कुंबले ने भी सीएसी को बताया कि उन्हें विराट कोहली से ऐसी कोई समस्या नहीं है।

अधिकारी ने बताया, ‘हालांकि, सीएसी ने कुंबले को मुख्य कोच बनाए रखने की वकालत की लेकिन कोहली को उनके (कुंबले) के साथ मतभेद थे इसलिए उन्होंने सम्मानपूर्वक अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया।’

सीएसी ने इसके बाद कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) को सारी परिस्थिति से अवगत कराया। इसमें यह सवाल उठा कि अगर भविष्य में ऐसी कोई समस्या होती है तो क्या किया जाएगा। यह सवाल भी उठा कि मामले को यहां तक पहुंचने ही क्यों दिया गया और अगर बोर्ड अधिकारियों ने शुरुआत में ही इन मतभेदों को दूर करने का गंभीर प्रयास क्यों नहीं किया।