updates

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज रविवार को इंदौर में खेला जाना है। बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई हुई है। अगर भारतीय टीम आज का मैच जीतती है तो वह सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लेगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 26 रन से, वहीं कोलकाता में दूसरे वनडे में 50 रनों से मात दी थी।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मैच होगा। इंदौर में टीम इंडिया ने अब तक होलकर स्टेडियम में ना ही टॉस हारी है और ना ही कोई मैच। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी लगातार हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी।

मैच के एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड वॉर्नर ने आरोन फिंच की टीम में वापसी के संकेत दिए हैं। फिंच सीरीज के शुरुआत में चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। इंदौर में फिंच ने अभ्यास किया है। वॉर्नर का कहना है कि अगर टीम अच्छी शुरुआत करती है तो वह बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों को संभाल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया मिडिल ऑर्डर में पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल कर सकता है। उन्हें ट्रैविस हेड की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। दोनों मैचों में उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी इंदौर में आईपीएल में खेल चुके हैं।

पिच
समंदर सिंह चौहान ने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच होगी। मैं यह तो नहीं कह सकता कि कितना स्कोर होगा, लेकिन यह बड़े स्कोर वाला मैच होगा। इसके साथ ही गेंदबाजों के लिए भी इसमें मौके होंगे।’’

समंदर चौहान ने कहा, ‘‘पिच से ऑर्थोडॉक्स स्पिनरों को ज्यादा टर्न मिलने की संभावना नहीं है, लेकिन कलाई के स्पिनरों को जरूर टर्न मिलेगा। भारत के लिए यह अच्छा है कि उसके पास कलाई के दो स्पिनर हैं। टीम प्रबंधन ने सभी परिस्थितयों को ही ध्यान में रखकर उन्हें टीम में रखा होगा।’’

चौहान ने कहा, ‘‘अगर धूप खिली रहती है, तो फिर पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा। खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को टर्न अधिक मिलेगा और तब हमारे दोनों स्पिनर अधिक कारगर साबित होंगे।’’