अहमदाबाद, 18 मार्च 2021

India vs England 4th T20I Live: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और अहम टी20 मुकाबला अब से कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्ला थमाया है.

आज जहां टीम विराट की नजर सीरीज में 2-2 से बराबरी पर आने की है, तो वहीं मेहमान आज ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देंगे. जाहिर है कि मेजबान भारत पर दबाव ज्यादा है. और ऐसे में इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम को तमाम प्रयोग और बाकी बातों से बचते हुए अपने तमाम पत्ते दुरुस्त करने होंगे. मतलब यह है कि भारत को आज अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन को मैदान पर उतारना होगा. और सच यही है कि अब सीरीज जीतने तक यानि आखिरी मुकाबले तक ही अब भारत को बेस्ट इलेवन के साथ मोर्चा संभालना होगा. चौथे मैच की इलेवन के साथ यह भी साफ हो जाएगा कि भारत की नजर सीरीज जीत पर है या फिर मैनेजमेंट साल के आखिरी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर अभी भी प्रयोगों को तरजीह देगा. साढ़े छह बजे टॉस होगा और तभी दोनों देशों की इलेवन साफ हो जाएगी.

टीम इंडिया की बड़ी समस्या सीरीज के दो मैचों में पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवरों) की जंग हार जाना रहा है.  जिन दोनों मुकाबलों में भारत के दिग्गज बल्लेबाज शुरुआती छह ओवरों में ही हत्थे से उखड़ गए, उन्हीं मुकाबलों में टीम को मुंह की खानी पड़ी. वैसे समस्या यहीं खत्म नहीं हो जाती. भारत के बल्लेबाजों को अंग्रेज सीमरों की तेजी की भी काट निकालनी होगी, तो गेंदबाजों को शुरुआत में ही विकेट लेकर देने होंगे. लेकिन कहानी बिना फील्डिंग की बात किए खत्म नहीं होगी. इस क्षेत्र में भी भारतीय फील्डरों ने बहुत ही ज्यादा निराश किया. कप्तान विराट सहित खिलाड़ियों से कैच छूटे थे. मतलब अगर भारत को आज के मुकाबले सहित सीरीज पर कब्जा करना है, तो खेल के हर विभाग में अंग्रेजों को पीछे छोड़ना होगा. चलिए जब टीम आएगी, तो हम आपको बताएंगे ही, लेकिन फिलहाल संभावित इलेवन पर गौर फरमा लीजिए:-

भारत:  1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा. 3. ईशान किशन 4. ऋषभ पंत 5. श्रेयस अय्यर 6. सूर्यकुमार यादव 7. हार्दिक पंड्या 8. वॉशिगंटन सुंदर 9. शार्दूल ठाकुर 10. भुवनेश्वर कुमार 11. युजवेंद्र चहल

इंग्लैंड: 1. इयॉन मोर्गन 2. जेसन रॉय 3. जोस बटलर 4. डेविड मलान 5. जॉनी बैर्यस्टो 6. बेन स्टोक्स 7. सैम कुरेन 8. क्रिस जॉर्डन 9. जोफ्रा आर्चर 10. आदिल राशिद 11. मार्क वुड