कुआलालम्पुर: हेड कोच मेमोल रॉकी की देखरेख में इंडियन विमिंस टीम ने मलयेशिया में सम्पन्न हुए इंटरनैशनल फ्रेंडली मैच में मलेशियाई टीम को 2-0 से हराया।
स्थानापन्न खिलाड़ी प्यारी शाशा के 2 गोल की मदद से भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में मलयेशिया को 2-0 से शिकस्त दी।
दोनों ही गोल दूसरे हॉफ टाइम 79वें और 86वें मिनट पर प्यारी जाका द्वारा किया गया। बता दें कि पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी, लेकिन प्यारी ने यहां एमपी सेलायंग स्टेडियम में खेले गये मैच में 79वें और 86वें मिनट में 2 गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलायी।
मैच से पहले मायमोल रॉकी ने कहा कि इससे खिलाड़ियों को एक टीम के तौर पर रहने में बेहतर रूप से मदद मिल रही है। छिब्बर ने कहा, ‘यह हमें जोड़ता है। टीम की एकता और भी बेहतर हो रही है। यह आपको और भी अनुशासित बनाता है। यह हम पर निर्भर है कि हम जुर्माने को नजरअंदाज करें। उन्होंने कहा कि वे मेजबान टीम को कमजोर समझने की गलती न करें।’





